Jholi meri bharde o kailash wale lyrics
झोली मेरी भर दो ओ कैलाश वाले हिंदी लिरिक्स
झोली मेरी भर दो, ओ कैलाश वाले
बेड़ा पार कर दो, ओ कैलाश वाले
1. बहुत देर से में तेरे सामने खड़ा हूँ
गुनहगार होके तेरे सामने खड़ा हूँ
इधर नजर करदो, ओ कैलाश वाले
झोली मेरी भर दो, ओ कैलाश वाले
a
2. बड़े-बड़े काम
बाबा आपने किये है
बड़े-बड़े
काम बाबा आपने किये है
मेरा
काम करदो, ओ कैलाश वाले
झोली मेरी भर दो, ओ कैलाश वाले
भर
दे झोली ओ, कैलाश वाले
बहुत देर से में सामने खड़ा हूँ –
तर्ज – भर दे झोली मेरी या तो मोहम्मद
Bhar do jholi meri ya Muhammad
3. अलख
अवधूत जोगी, आप अविनाशी
अलख अवधूत जोगी, आप अविनाशी
मिटा दे अंधेरे, ओ कैलाश वाले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें