तीनताल कायदा - Teental kayda - Hindi Darshnik

मंगलवार, 23 मार्च 2021

 Trital kayda in hindi – त्रिताल कायदा

Tabla tintal kayda,trital kaida,teen taal kayda
Tintal kayda


तीनताल कायदे के इस लेसन में आप सभी मित्रो का स्वागत है। पिछले लेसन में हमने तीनताल की तिहाईयो के बारे जाना था। उसी कड़ी में आज के लेसन में हम तीनताल के कायदे के बारे में जानेंगे। कायदा क्या होता है? कायदा का उपयोग क्यों किया जाता है। तथा किस प्रकार इसे तबले पर बजाया जाता है। इन सभी सवालो के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे.



Kayda किसे कहतें है? कायदे की paribhasha


जिन बोलो की रचना ताल के विभाग ताली, खाली के अनुसार होती है, तथा जिसमे ताल के अनुरूप ही बोल लगाये जाते है, कायदा कहलाता है। जैसे – तीनताल में 16 मात्रा होती है। ठीक उसी प्रकार कायदा भी 16 मात्रा का होगा ! तथा जिसमे भी तीनताल की तरह पहली, पांचवी और तेरहवी मात्रा पर ताली और नौवी मात्रा पर खाली होगी। कायदा एक आवर्तन या दो आवर्तन का हो सकता है।

 

कायदे का अपना कोई निश्चित रूप नहीं होता कायदा तालो पर निर्भर होता है। जैसे एक ताल का कायदा, दादरा ताल का कायदा आदि। कायदे को एक तरह से ताल का प्रकार भी कह सकते है। तथा कायदे को केवल तबले पर ही बजाया जाता है। क्योंकि तबला पर कायदा के बोल बजाने से हाथो में अच्छी पकड़ बन जाती है।

 


और कायदा का मुख्य उद्देश्य भी यही है, की तबले पर कायदे को बजाने से हाथो में सफाई आ सके। वैसे कायदे को किसी भजन या गाने में नहीं बजाया जाता इसे केवल तबले पर रियाज और हाथो में पकड़ के लिए ही बजाया जाता है। अब आप अच्छे से समझ गए होंगे की कायदा क्या होता है। तथा इसका प्रयोग कैसे किया जाता है। कायदा के बोलो के पलटे या विस्तार करना संभव होता है। उन्हें भी हम आगे समझेंगे. 



कायदा का प्रारंभिक ठेका मध्यलय एक आवर्तन 


(1)

कायदा ठेका

1

2

3

4

धा

धा

ती

0




5

6

7

8

धा

धा

तू

ना

3




9

10

11

12

ता

ता

ती

0




13

14

15

16

धा

धा

तू

ना

3







कायदा द्रुत लय दुगुन दो आवर्तन


कायदा द्रुत लय 

1

2

3

4

धाधा

तीट

धाधा

तूना

0




5

6

7

8

ताता

तीट

धाधा

तूना

3




9

10

11

12

धाधा

तीट

धाधा

तूना

0




13

14

15

16

ताता

तीट

धाधा

तूना

3








कायदा का प्रकार दुगुन लय दो आवर्तन


कायदा का प्रकार

1

2

3

4

धाधा

तीट

धाधा

तीट

0




5

6

7

8

धाधा

तीट

धाधा

तूना

3




9

10

11

12

ताता

तीट

ताता

तीट

0




13

14

15

16

धाधा

तीट

धाधा

तूना

3




 

 कायदा का दूसरा ठेका एक आवर्तन


कायदा का दूसरा ठेका

1

2

3

4

धा

धा

ते

टे

0




5

6

7

8

धा

धा

तू

ना

3




9

10

11

12

ता

ता

ते

टे

0




13

14

15

16

धा

धा

तू

ना

3






कायदा के पलटे या कायदे का विस्तार करना

कायदे में प्रयोग होने वाले बोलो को ही  उलट-पलट कर ताल के रूप को न बदलते हुए नई रचना करना ही पलटा कहलाता है.

कायदे का विस्तार शुरू के 8 मात्रा धा, वाले विभाग में किया जाता है। बाकी की 8 मात्रा (Compotion) टेक रहेंगी। टेक यानी जो कायदे की बाकी की 8 मात्रा है, नौ से लेकर सोलह तक उसे वैसे के वैसे ही बजाना है। उसमे कोई बदलाव नहीं करना है। इस विस्तार को पहले धा वाले (Potion) विभाग में उसके बाद में ता वाले विभाग में (Repeat) दोहराना है। 16 मात्रा धा में और 16 मात्रा ता वाले विभाग में बजाना है। इस प्रकार एक कायदा 32 मात्रा का बनेगा.



(1). पहला कायदा का विस्तार या पलटा


कायदा का विस्तार (1)

1

2

3

4

धा

धा

ते

टे

x




5

6

7

8

धा

धा

ते

टे





9

10

11

12

धा

धा

ते

टे

2




13

14

15

16

धा

धा

तू

ना





17

18

19

20

ता

ता

ते

टे

0




21

22

23

24

ता

ता

ते

टे





25

26

27

28

धा

धा

ते

टे

3




29

30

31

32

धा

धा

तू

ना









(2) दुसरे पलटे में दुसरे विभाग और छटवे विभाग की मात्रा को बदल दिया गया है। जैसे – दुसरे विभाग में धा धा ते टे की जगह ते ते धा धा और छटवे विभाग में ता ता ते टे की जगह ते टे ता ता कर दिया गया.


कायदा का विस्तार (2)

1

2

3

4

धा

धा

ते

टे

x




5

6

7

8

ते

टे

धा

धा





9

10

11

12

धा

धा

ते

टे

2




13

14

15

16

धा

धा

तू

ना





17

18

19

20

ता

ता

ते

टे

0




21

22

23

24

ते

टे

ता

ता





25

26

27

28

धा

धा

ते

टे

3




29

30

31

32

धा

धा

तू

ना









(3) तीसरे पलटे में पहले विभाग और पाँचवे विभाग की मात्रा को बदल दिया गया है। जैसे – पहले विभाग में धा धा ते टे की जगह ते ते धा धा और पाँचवे विभाग में ता ता ते टे की जगह ते टे ता ता कर दिया गया.


कायदा का विस्तार (3)

1

2

3

4

ते

टे

धा

धा

x




5

6

7

8

ते

टे

धा

धा





9

10

11

12

धा

धा

ते

टे

2




13

14

15

16

धा

धा

तू

ना





17

18

19

20

ते

टे

ता

ता

0




21

22

23

24

ते

टे

ता

ता





25

26

27

28

धा

धा

ते

टे

3




29

30

31

32

धा

धा

तू

ना










(4) चौथे पलटे में 3,3 और 2 मात्रा के Potion  बनाये  सम और खाली वाले विभाग में यानि धा वाले विभाग और ता वाले विभाग में, जैसे – ते टे धा तीन मात्रा, ते टे धा तीन मात्रा और ते टे दो मात्रा बाकी पीछे की टेक समान रहेगी.


कायदा का विस्तार (4)

1

2

3

4

ते

टे

धा

ते

x




5

6

7

8

टे

धा

ते

टे





9

10

11

12

धा

धा

ते

टे

2




13

14

15

16

धा

धा

तू

ना





17

18

19

20

ते

टे

ता

ते

0




21

22

23

24

टे

ता

ते

टे





25

26

27

28

धा

धा

ते

टे

3




29

30

31

32

धा

धा

तू

ना








(5) पाँचवे पलटे में 3,2 और 3 मात्रा के Potion  बनेंगे ते टे धा तीन मात्रा ते टे दो मात्रा फिर ते टे धा तीन मात्रा टेक सामान रहेगी। यही ता वाले potion में भी रहेगा। सभी पलटो में जो धा वाले में रहेगा वही ता वाले potion में रहेगा बस, धा की जगह ता आयेगा.


कायदा का विस्तार (5)

1

2

3

4

ते

टे

धा

ते

x




5

6

7

8

टे

ते

टे

धा





9

10

11

12

धा

धा

ते

टे

2




13

14

15

16

धा

धा

तू

ना





17

18

19

20

ते

टे

ता

ते

0




21

22

23

24

टे

ते

टे

ता





25

26

27

28

धा

धा

ते

टे

3




29

30

31

32

धा

धा

तू

ना










(6) छटवे पलटे में 2,3 और 3 मात्रा के Potion  बनेंगे ते टे दो मात्रा ते टे धा तीन मात्रा फिर ते टे धा तीन मात्रा टेक सामान रहेगी. 


कायदा का विस्तार (6)

1

2

3

4

ते

टे

ते

टे

x




5

6

7

8

धा

ते

टे

धा





9

10

11

12

धा

धा

ते

टे

2




13

14

15

16

धा

धा

तू

ना





17

18

19

20

ते

टे

ते

टे

0




21

22

23

24

ता

ते

टे

ता





25

26

27

28

धा

धा

ते

टे

3




29

30

31

32

धा

धा

तू

ना








(7) सांतवे पलटे में छटवे पलटे के दुसरे विभाग में 8वी मात्रा के धा को 6वी मात्रा ले आयेंगे और जो ते टे बोल है, वो 7वी और 8वी मात्रा पर चला जायेगा यही बदलाव हमें ता वाले potion में भी करना है। टेक सामान रहेगी.


कायदा का विस्तार (7)

1

2

3

4

ते

टे

ते

टे

x




5

6

7

8

धा

धा

ते

टे





9

10

11

12

धा

धा

ते

टे

2




13

14

15

16

धा

धा

तू

ना





17

18

19

20

ते

टे

ते

टे

0




21

22

23

24

ता

ता

ते

टे





25

26

27