तीनताल दुगुन, तिगुन और चौगुन लय | tintal dugun - Hindi Darshnik

बुधवार, 17 जून 2020

Lesson - 4 


Trital dugun,tigun,chougun : त्रिताल दुगुन,तिगुन,चौगुन 

                
तीनताल,teental,teen tal dugun,trital dugun tigun laya
Tintal dugun tigun chougun

Drut tintal - द्रुत तीनताल 


पिछले Lesson में हमने “Teen taal” के मध्यलय के ठेके, और “Vilambit” स्वरुप को सीखा था। आइये इस लेसन में हम तीनताल कि “Drut laya” और तिगुन, चौगुन laya स्वरुप को सींखेंगे.



Drut laya in hindi - द्रुत लय



मध्यलय से तेज़ गति की लय दुगुन या “Droot laya” कहलाती है। दुसरे शब्दों में द्रुत लय से “Drut meaning” तात्पर्य जब किसी भजन या ताल वादन में साधारण लय से तेज़ लय में प्रवेश किया जाता है, तो इस लय को “Dugun lay” या द्रुत लय कहा जाता है.

इसे ऐसे भी समझ सकते है कि, जिस प्रकार हमें “madhya laya” में 16 मात्रा के एक आवर्तन को पूरा करने के लिए, एक Circle पूरा करना पड़ रहा था। लेकिन दुगुन लय में हमें 1 Aavartan में 2 Circle लगाने पड़ेंगे.

➤ तीनताल और विलंबित तीनताल 


उदाहरण के लिए मान लो हमे, मध्यचाल में किसी स्थान पर पहुँचने के लिए 16 Minute का समय लग रहा है। अगर हम उसी Sthan पर “Drut chaal” में चलेंगे तो, उस स्थान पर हम 8 मिनट में पहुँच जायेंगे। यानी कि हम “Madhyachaal” में जिस स्थान पर 16 मिनट में एक बार पहुँच रहे थे, उसी स्थान पर हम द्रुतचाल में 16 मिनट में दो बार पहुँच जायेंगे.

जैसे-
तीन ताल दुगुन
1
2
3
4
धाधीं
धींधा
धाधीं
धींधा
x
5
6
7
8
धातीं
तींता
ताधीं
धींधा
2
9
10
11
12
धाधीं
धींधा
धाधीं
धींधा
0
13
14
15
16
धातीं
तींता
ताधीं
धींधा
3




Tin tal ka tigun lay - तीन ताल का तिगुन लय


16 मात्रा के 1 आवर्तन को हम 3 Circle लगाकर पूरा करेंगे तो, ये “Trital” की “Trigun” लय होगी। आइये इसे matra द्वारा समझते है.


तीनताल तिगुन
1
2
3
4
धाधींधी
धाधाधीं
धींधाधा
तींतींता
x
5
6
7
8
ताधींधीं
धाधाधीं
धींधाधा
धींधींधा
2
9
10
11
12
धातींतीं
ताताधीं
धींधाधा
धींधींधा
0
13
14
15
16
धाधींधीं
धाधातीं
तींताता
धींधींधा
3



Teen tal ka chougun lay - तीन ताल का चौगुन लय


16 मात्रा के 1 आवर्तन को हम 4 Circle लगाकर पूरा करेंगे तो, ये तीनताल की “Chougun” लय होगी। और ये किस प्रकार होगी, आइये इसे matra द्वारा समझते है.


तीनताल चौगुन
1
2
3
4
धाधींधीधा
धाधींधीधा
धातींतींता
ताधींधींधा
x
5
6
7
8
धाधींधीधा
धाधींधीधा
धातींतींता
ताधींधींधा
2
9
10
11
12
धाधींधीधा
धाधींधीधा
धातींतींता
ताधींधींधा
0
13
14
15
16
धाधींधीधा
धाधींधीधा
धातींतींता
ताधींधींधा
3


इन्हें भी देंखे-

लय ताल

तबला परिचय

तबला तीनताल उठान 


इस लेसन में हमने तीनताल के दुगुन, तिगुन और चौगुन laya स्वरुप को सीखा आगे के लेसन में “Tintal ke prakar” को सींखेंगे। तीनताल प्रकार क्या होते है, ये किस प्रकार लगाये जाते है। आदि हम Next lesson में देखेंगे. 

तीनताल की Dugun, तिगुन और चौगन लय का ये लेसन आपको कैसा लगा। हमे comment के जरिये अवश्य बताये। साथ ही हमारे blog को subscribe करे ताकि, आगे आने वाले lesson का notification आपको सबसे पहले मिल सके.


अगर ये post आपको अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को social साईट पर शेयर जरुर करे ताकि और लोगो तक पहुँच सके.  
       

   Thanks to visit my Blog
           

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें